BCCI President and former Indian captain, Sourav Ganguly has successfully undergone angioplasty on Thursday. Ganguly, felt a little discomfort in his chest Wednesday and was admitted to the Apollo Hospital, Kolkata. After the initial check-up it was decided to perform angioplasty as he had to undergo stenting.
बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं. यहां आज उनकी दूसरी एंजियोप्लास्टी हुई. इस बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, गांगुली से मिलने अस्पताल पहुंची. ममता ने सौरव गांगुली से मिलने के बाद कहा कि वह अब ठीक हैं. बता दें कि दूसरी एंजियोप्लास्टी में BCCI चीफ के दिल में दो स्टेंट लगाए गए हैं.
#SouravGanguly #ApolloHospital #chestpain